कोरोना की दूसरी लहर : झाबुआ जिले के 12 तो अलीराजपुर जिले के 10 लोग कोरोना हुए संक्रमित

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, जिसका असर अब झाबुआ-अलीराजपुर अंचल में भी देखने को मिल रहा है। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर की लैबोरेटरी में कोविड-19 के भेजे गए सेम्पल में आज से झाबुआ अलीराजपुर जिले के कुल 22 लोग पॉजिटिव पाए गए। इस जांच रिपोर्ट में झाबुआ जिले के 12 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनमें पारा झाबुआ के दो जिनमें से एक 17 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय युवती, जबकि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ का 52 वर्षीय पुरुष, गोपाल कॉलोनी का 41 वर्षीय युवक, गेल कॉलोनी का 20 वर्षीय युवक, गजिया कॉलोनी झाबुआ का 54 वर्षीय पुरुष, सुखदेव विहार कॉलोनी को युवक-युवती, जबकि पारा के कोठारी मोहल्ला निवासी 60 वृद्ध, सदर बाजार पारा की 58 वर्षीय महिला। एमजी रोड राणापुर की 52 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हुए हैं।
अलीराजपुर के 10 लोग संक्रमित-
साई सिटी का 29 वर्ष का युवक, 69 वषीय महिला जो कि चांदपुर निवासी है, तो वहीं केशव नगर अलीराजपुर का 32 वर्षीय युवक, 55 साल की महिला, 60 वर्षीय वृद्ध, 28 वर्षीय युवक, इंद्रावट पटेल फलिया का 40 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक जो कि खंडाला अलीराजपुर का निवासी है संक्रमित पाए गए। इसी के साथ भीती तडेवला का 15 साल का बालक व तड़वी फलिया बरझर का 18 वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.