झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के संगनात्मक निर्वाचन पार्टी के संगठन पर्व के रूप में मनाये जाते है। सिर्फ भाजपा ही विश्व का एक मात्र ऐसा दल है जिसके सदस्यों की संख्या लाखो नही करोडो में है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी निर्देश है कि भाजपा में समर्पित एवं काम करने वाले तथा सर्वमान्य व्यक्ति को ही पार्टी की कमान सोंपी जाना चाहिए। इसलिये जिले के 11 मंडलों में 12 दिसंबर को एक साथ प्रातः 11 बजे मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन सम्पन्न कराना है। यह बात जिले के मंडल अध्यक्षो, मंडल निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायकों की बैठक में प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मोर्य ने कही। मोर्य ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन्हे जिले में निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कराने का दायित्व सोंपा है। इसलिये निर्वाचन तिथि को सभी सदस्यों, सक्रिय सदस्यों प्राथमिक सदस्यों के साथ ही भाजपा एवं तत्कालीन जनसंघ के समय से पार्टी के समर्पित पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी उनकी राय प्राप्त करने तथा रायशुमारी कर कम से कम तीन नामों की पैनल तैयार करके जिला भाजपा कार्यालय में सिलबंद लिफाफे में नियुक्त मंडल निर्वाचन अधिकारियों को प्रतिवेदन एवं फाम्र्स प्रस्तुत करना है। किसी प्रकार के दावे आपत्ती हो तो उसे भी लेखबद्ध करके साथ में प्रस्तुत होगा । 12 दिसम्बर को जिले के सभी 11 मंडलों में मंडल अध्यक्षों का चुनाव होना है इसलिये निर्वाचन अधिकारी को निष्पक्ष तरिके से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा।जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में तय किया गया कि शनिवार को एक ही समय प्रातः 11 बजे से पूर्व नियत स्थानों पर ही मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नंदकिशोर पाटीदार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव नही वरन समर्पित एवं सर्वमान्य व्यक्तियों को दायित्व सौपे जाने की प्रक्रिया है। वही जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के 11 मंडलों की 412 समितियों द्वारा जिले में 1571 सक्रिय सदस्य बने है। इस अवसर पर विधायक थांदला कलसिंह भाबर, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,मनोहर सेठिया,धनसिंह बारिया, कल्याणसिंह, दोलत भावसार, विश्वास सोनी सहित बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Trending
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया