शारदा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा 18 अप्रैल को

0

दिपेश प्रजापति झाबुआ

जिला साक्षरता के क्षेत्र में पिछडा हुआ है। एक तरह से जिले के विकास में ये निरक्षता बाधा बनी हुई है। जिले में शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हो और गॉव की हर प्रतिभा को श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। आर्थिक परिस्थिति कही भी शिक्षा के मार्ग में बाधा ना बन पाए इस पुनीत उददे्श्य को लेकर शारदा विद्या मंदिर द्वारा एक पहल की जा रही है। ग्राम शिक्षा की ओर एक प्रयास के तहत शारदा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज से 10 किमी की परिधि में आने वाले प्रत्येक गांव के बच्चे सम्मिलित हो सकते है। उक्त परीक्षा 18 अप्रैल  को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी। उसी दिन परिणाम भी जारी किए जायेगे व 90 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों कक्षा 12वी तक नि:शुल्क अध्ययन हेतु नामित किया जाएगा। इसी प्रकार 80 फीसदी अंक प्राप्त करने पर 70 फीसदी शुल्क माफ, 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने 40 फीसदी प्रतिशत माफ एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने 15 प्रतिशत शुल्क माफ किया जायेगा।
विशेष यह कि इन छात्रों के लिये झाबुआ बस स्टैंड से विद्यालय नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था भी होगी। ग्रामीण शिक्षा की ओर एक प्रयास की यह परिकल्पना संस्था के अथर्व शर्मा की इस परीक्षा के प्रभारी राकेश शाह ने संस्था प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान के साथ पूरी कार्ययोजना बनाई है एवं गॉव में संपर्क के लिए टीम प्रभारी भी बनाए जा चुके है। जिसमें राजेश चौहान देवेन्द्र व्यास सतीष लाखेरी रितेश शर्मा एवं यशपाल ठाकुर है। संस्था संचालक ओम शर्मा किरण शर्मा ने बताया कि आने वाले वर्षो में शारदा विद्या मंदिर मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नि:शुल्क अध्यापन करने वाला विद्यालय बनेगा। उन्होंने झाबुआ के सभी आमजनो से अपेक्षा की है कि वे गॉव की प्रतिभा को खोज ने में सहायता करे। इच्छुक प्रतिभागी इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.