बजरंगबली ही ऐसे देवता हैं जिनके पास सिद्धियां भी है व विधियां भी है : पंडित अरविंद भारद्वाज

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
नगर अलीराजपुर में श्रीराम कथा का रसपान पंडित अरविंद भारद्वाज द्वारा प्रतिदिन पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर करवाया जा रहा है। मुख्य यजमान राम किशन, लक्ष्मी बेन राठ़ौड ने पोथीजी व पंडितजी का कुमकुम तिलक पुष्पहार से अभिन्नदन किया। आज कथा के तृतीय दिवस बजरंगबली के गुणों का बखान करते पंडित भारद्वाज ने कहा कि अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अश्वर दीन जानकी माता सिर्फ बजरंगबली ही ऐसे देवता हैं जिनके पास सिद्धियां भी है व विधियां भी है। बजरंगबली द्वापर युग, त्रेता यु, सतयुग व कलियुग में भी अपने प्रभाव के साथ आज भी विद्यमान है। राम नाम में वह शक्ति है, जो सिर्फ भक्तों का कल्याण करता है। श्रीराम कथा में संगीत के साथ सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। कथा समाप्ति के पश्चात मंच पर गुरुजी द्वारा सेनाजी पटेल,कैलाश कमेडीया, गणपत लाल गुप्ता, राजेश राठौड़, किशन लाल राठौड़, पूर्णिमा व्यास, ज्योति गुप्ता का राम नाम पीताम्बर से अभिनंदन किया गया। कथा के चतुर्थ दिवस शिव व माता पार्वती का विवाह हुआ। आज की प्रसादी सेना महेश पटेल के द्वारा रखी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.