रात्रि में घर में घुस पालतु पशुओं को चुराने वाले चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पशुओं व नकदी की बरामद

0

इरशाद खान, बरझर

इरशाद खान, बरझर

10 मार्च 2021 की रात करीब 11.45 बजे ग्राम बड़ा खुटाजा उमरीपानी फलिया निवासी गुल्लु पिता रूपला मावी, के घर पर अज्ञात बदमाश घुसे व घर में से एक बैल, एक गाय, एक बछड़ा, एक भेंड, तीन बकरे, छह बकारिया, चोरी कर भाग निकले। इसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380 भादवि का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवेचना के दौरान एसपी, एसडीओपी अलीराजपुर व जोबट व थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजादनगर के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना तंत्र को मजबूत किया जिसके बाद 20 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मंडोर बस स्टैंड गुजरात में तीन व्यक्ति बकरा-बकरी बेचने की बात कर रहे हैं, तब चौकी प्रभारी बरझर का स्टाफ चौकी प्रभारी उनि आरएस मकवाना, सउनि रामवीरसिंह सेंगर, प्रार कालूसिंह अलावा, आर. राकेश अनारआ देवीसिंह बामनिया एसएएफ का बल ग्राम मंडोर बस स्टैंड पहुंचे वहां से आरोपीगण पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसके बाद उन्हें घेराबंदी कर पकड़ाव चौकी बरझर लाकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपी दिनेश पिता रतना मोहनिया आयु 40 वर्ष निवासी उलकादर वेहडी फलिया थाना धानपुर जिला दाहोद गुजरात, सुरमल पिता हरमल निवासी खजुरिया मिनामा फलिया थाना जैसावाड़ा जिला दाहोद गुजरात 3 दिलीप पिता हरू भाबोर आयु 24 साल निवासी सरसोड़ा वेट फलिया थाना जैसावाड़ा को गिरफ्तार कर साथ में लेकर उनके गांव उलकादर खजुरिया, खजुरिया, सरसोडा से एक बकरा, तीन बकरी व भेड़ व नकदी 24 हजार रुपए जब्त किए। गठित टीम में चौकी प्रभारी उनि आरएस मकवाना, सउनि रामवीरसिंह सेंगर, प्रआर कालूसिंह अलावा, आर राकेश अनार, आर देवीसिंह बामनिया व एसएएफ का बल का योगदान सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.