झाबुआ। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के पुरस्कार वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार जिला पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चोधरी ने कहा कि गौपालक प्राकृतिक तरीके से पशुओं को पाले उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे ताकि पशुपालन से अच्छी आय अर्जित हो सके। पशुपालन के लिए पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों से समय समय पर मार्ग दर्शन लेते रहे एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ ले। कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तिवारी सहित विभाग के डाॅक्टर्स एवं पशुपालन उपस्थित थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में श्री मिलन विनोद पंचाल निवासी पिटोल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 17.273 लीटर के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये। दीता तेजिया गुण्डिया निवासी पिटोल की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 15.553 लीटर के लिए द्वितीय 25 हजार, सुजानसिंह अमरसिंह दातला रंभांपुर की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 14.800 को तृतीय पुरस्कार 15 हजार एवं जितेन्द्र हिरालाल राठौर निवासी बावडी की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 13.733 के लिए, रामलाल भागीरंथ पाटीदार निवासी रायपुरिया की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.513 लीटर, श्री रामा सोमला मेडा निवासी रूपारेल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.120 लीटर, चेतन किशोर सतोगिया निवासी झाबुआ की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.426 लीटर, जिलाबाई रामसिंह चोहान निवासी खडकूई की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.293 लीटर, वालचंन्द शंकरलाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 7.306 लीटर, श्री कमलेश हिरालाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6.567 लीटर को सांत्वना, पुरस्कार 5-5 हजार प्रदान किया गया। प्रथम आने वाली गाय को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
Trending
- एसडीएम निधि मिश्रा ने दी सख्त हिदायत — 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट 100% चाहिए, जनशिक्षक करें सुधार
- आम्बुआ में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न
- अति प्राचीन राम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- बखतगढ़ व उदयगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, 1 वाहन जब्त
- गाय गोहरी पर्व मनाया गया, हजारों ग्रामीण उमड़े गाय गोहरी देखने
- बाछीखेड़ा गाँव में सनसनीखेज घटना, ‘हीरो’ बनने के चक्कर में युवक ने खुद ही मुंह में बम फोड़ डाला, हालत गंभीर
- सेजावाड़ा में गाय गोहरी महोत्सव का भव्य आयोजन, संस्कृति, आस्था और एकता का अद्भुत संगम दिखा
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आज़ाद की जन्मभूमि को किया नमन, अधिकारियों को दी चेतावनी: ‘लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई
- गरीब किसान का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर, गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों एवं ईस्ट मित्रों ने किया स्वागत
- दीपावली का पूजन करने गई 16 वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत