पुलिस व जनता के बीच समन्वय का अभाव, न्योता के बाद भी पुलिस की शांति समिति की बैठक में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि व नागरिक

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
सारंगी पुलिस चौकी पर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कल चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन पुलिस की शांति समिति का आयोजन पूरी तरह असफल रहा। बैठक में सिर्फ चौकी के स्टाफ के व्यक्तिगत संबंध वालों को ही बैठक में न्योता दिया गया था। सारंगी के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पटेल, तड़वी, व्यापारी और हर समाज के प्रतिनिधि धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता नदारद रहे। इस तरह गणमान्य नागरिकों का कहीं ना कहीं पुलिस और नागरिकों के बीच मधुर संबंध ना होना भी दर्शाता है। यदि पुलिस का ग्रामीणों के साथ व्यवहार संतोषजनक नहीं है तो किसी भी अपराध में आरोपी तक पहुंच पाना संभव नहीं है। पुलिस विभाग सिर्फ अपने ऊपर बैठे उच्च अधिकारियों को आम जनता के बीच अपने व्यवहार को बताने के लिए शांति समिति की बैठक या गांवों में जाकर सिर्फ फोटो खिंचवा कर उच्च अधिकारियों को भेज कर अपनी पीठ थपथपवा लेते हैं। परंतु ग्रामीण और पुलिस के बीच का संबंध सिर्फ ग्रामीण जनता ही जानती है। शांति समिति की बैठक का समय शाम 4 बजे था परंतु नागरिकों की उपस्थिति नहीं होने से बैठक का समय 5 बजे किया गया फिर भी नाम मात्र के लोग बैठक में पहुंचे। बैठक में ज्यादातर कुर्सियां खाली ही पड़ी रही।अगर प्रशासन चाहता है कि आयोजन सफल हो ओर प्रशासन की नीति आम जन तक पहुंचे। इसलिए आम जनता के बीच व्यवहार मधुर बनाना होगा पुलिस ओर आमजन के बीच डर की भावना ना होकर विश्वास की बनना होना चाहिए तो ही पुलिस प्रशासन की मंशा संभव हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.