शहर में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

आज शहर के तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाने को लेकर एक आवेदन पुलिस अधीक्षक झाबुआ के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले को सौंपा, ज्ञापन में बढ़ती हुई नशाखोरी, हर जगह आसानी से उपलब्ध नाइट्रावेट की गोलियां एवं ब्राउन शुगर के कारोबार से झाबुआ की युवा पीढ़ी जो तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई, साथ ही पूरे दिन और विशेषकर रात्रि में सुनसान दिखाई देने वाली जगह पर इन नशेड़ी लोगों का जमावड़ा रहता है एवं नशे की लत के शिकार ये युवा अपराधों में भी संलग्न है एवं इसी नशे के कारण कई परिवार अपने घर के चिराग खो चुके हैं, नशे के आदि ये युवक जनसामान्य के साथ गाली गलौज, मारपीट, चोरी एवं अन्य संगीन अपराधों से जुड़ रहे हैं जिससे नगर का वातावरण लगातार खराब हो रहा है.. इन युवाओं को अविलंब गिरफ्तार कर नशे का कारोबार जो शहर में बड़ी मात्रा में हो रहा है उस पर तत्काल कार्यवाही की जाए, शहर के कुछ मुख्य स्थान जैसे सब्जी मार्केट, कांग्रेस कार्यालय के आसपास, कॉलेज ग्राउंड हुडा क्षेत्र के पीछे, ग्राम बाड़कुआ एवं सर्किट हाउस के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे जो ग्रीनगोल्ड कॉलोनी निर्माणाधीन है इन क्षेत्रों में विशेष गश्त लगाई जाए, साथ ही यह भी मांग की गई कि ड्रग के व्यापार में लिप्त और नशेड़ियों को गिरफ्तार कर झाबुआ की मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाला जाए तथा गले में तख्तियां टांगी जाए जिस पर लिखा हो “मैं परिवार और समाज का कलंक हूं’ एवं कारोबार से जुड़े अज्ञात सरगनाओं को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए, कुछ दिनों पहले जो गिरफ्तारी हुई है ये छोटे स्तर पर कारोबार करने वाले हैं, इन लोगों के पीछे जिन बड़े के नशे के कारोबारियों का हाथ है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ज्ञापन सौपते समय, वरिष्ट इतिहासकार केके त्रिवेदी, नीरज राठौर, सचिन बैरागी, सुशील शर्मा, बबलू सकलेचा, जितेंद्र पटेल, शैलेंद्र बिट्टू सिंगार, मनोज अरोड़ा, राजाराम कटारा, रमेश शर्मा, राजेश मेहता, नाना राठौर, बंटी ब्रजवासी, एवं शहर के तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.