आदिवासी समाज का ऐतिहासिक निर्णय : डीजे पर इक्कावन हजार; शादी में अंग्रेजी शराब परोसने पर 10 गुना वसूला जाएगा दण्ड

0

रितेश गुप्ता @थांदला

देशभर में पिछड़ा माना जाने वाला आदिवासी समुदाय अब अन्य समाज को राह दिखा रहा है। थांदला क्षेत्र के जामदा पंचायतवासियों ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अब शादी समारोह में डीजे व अंग्रेजी शराब का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विधिवत रूप से ग्राम सभा का आयोजन कर ठहराव प्रस्ताव किया गया है। सांस्कृतिक विरासत को बचाने और समाज में व्याप्त हो रही कुरीतियों को मिटाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत जामदा ने एक ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्रामसभा में पंचायत क्षेत्रान्तर्गत शादी में डीजे, नशा, दहेजप्रथा पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया जिसका ग्रामसभा में मौजूद ग्राम सरपंच, तड़वी, पटेल, सचिव सहित बुद्धिजीवियों ने समर्थन कर प्रस्ताव पारित किया। ग्रामसभा में शादी समारोह में डीजे नहीं लगाने, अंग्रेजी शराब नहीं परोसने का प्रस्ताव पारित किया गया। शादी में सहायता राशि भी नियत की गई। प्रस्ताव अनुसार पंचायत क्षेत्रान्तर्गत डीजे लगाने पर इक्कावन हजार और डीजे लगवाने वाले पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही शादी में अंग्रेजी शराब परोसने पर 10 गुना दंड वसूला जाएगा। ग्राम सभा में ग्राम प्रधान बाबू सिंगाड, ग्राम पटेल प्रतापसिंह सिंगाड, ग्राम तड़वी, पंचायत सचिव सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.