शासकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया मतदान केंद्र व पंचायत के समीप श्रमदान

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
===============
महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशानुसार दिनांक 9 मार्च 2021 को ग्राम खामट के पंचायत भवन पर शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर की शुरुआत बालिका पूजन व एनएसएस गीत गाकर की गई ।
स्वयंसेवकों द्वारा मतदान केंद्र एवं पंचायत भवन के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान की मिसाल पेश की
महाविद्यालय के प्रो. सायसिंग अवास्या ने स्वयंसेवकों को गोद ग्राम में लोकहित, समाजहित ,में अपनी आवश्यक भूमिका निभाने पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रो. ओ. पी. कोठारी ने कहा कि स्वयंसेवकों को अध्ययन के साथ-साथ राष्ट्रीयहित में अपना योगदान देना चाहिए बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. मनीषा बघेल ने किए गए कार्य का विवरण प्रस्तुत कर भविष्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की इच्छा व्यक्त की

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार द्वारा किया गया एक दिवसीय शिविर में श्री थानसिंह मण्डलोई, श्री रूपसिंह डोडवा सचिव खामट एवं श्री साधु खरत ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.