थांदला मे सांसद भूरिया का हुआ भव्य स्वागत

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
8 DSC_0016 क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरीया निर्वाचन के बाद पहली बार थांदला नगर मे मतदादताओ का आभार व्यक्त करने निकले भूरिया खुली जीप मे सपत्नीक नगर मे लोागो का अभिवादन स्वीेकार कर रहे थे। भूरिया के साथ राजस्थान के पूर्व मंत्री महेन्द्रसिंह मालवीया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर आदि भी थे। भूरिया के थांदला पहुंचने पर पुरानी नगर पालिका भवन से एक विशाल रैली निकाली गई जो कि गवली मोहल्ला, बोहरा मोहला, नागर मोहल्ला, गांधीचोक, पीपली चोराहा होती हुइ आजाद चोक पहुंची।
भाजपा रावण की पार्टी है, आदिवासियो व दलित का आरक्षण खत्म करना चाहती है

इस दोरान पर उपस्थित जनसमुदाय को सबांधित करते हुए सांसद भूरिया ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह रावण की पार्टी है, गरीब, आदिवासी व दलित लोगो को परेशान करती है। उनका आरक्षण खत्म करना चाहती है। पूरे चुनाव मे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां डेरा डाल रखा था लेकिन क्षेत्र की जनता उनके झूठे जाल मे नहीं फंसी। क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को जीताकर दिखा दिया कि क्षेत्र मे विकास का दूसरा नाम ही कांग्रेस है। राजस्थान केे पूर्व मंत्रंी मालवीया ने कहा कि आपके क्षेत्र ने देश मे तहलका मचा दिया है पूरे देश मे इस आदिवासी अंचल का डंका बज रहा है। इस क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को जीताकर मोदी को गुजरात भेजने का रास्ता दिखा दिया है। झाबुआ जिले की यह हवा गुजरात मे तो चल पडी है और अब राजस्थान मे भी चलने वाली है। मालवीया ने उपस्थित जनसमूह को भीली भाषा मे एक लोकगीत भी सुनाया। सभा को युवा नेता विक्रांत भूरिया, जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर, गेंदाल डामोर ने भी संबोधित किया। पलवाड के नेता चेनसिंह डामोर ने भी भीली गीत सुनाकर लोगो आनंदित कर दिया। रैली के दोरान पूरे नगर मे भूरिया का लोगो ने आत्मीयता से स्वागत किया तथा जगह जगह पुष्पवर्षा भी की। इस अवसर पर जिला सेवादल अध्यक्ष राजेश भट्ट, महामंत्री यामीन शेख, नंदलाल मेण, पार्षद किशोर खडिया, अक्षय भट्ट, युवा नेता जसवंतसिंह भाबर, राकेश पाठक, मनीष अहिरवार, राजेश डामर, हनीफ छीपा, फरजमान खान, कादर शेख मोईनुददीन सैयद, सुधीर भाबर, आंनद चोहान, जयसिंह वसुनिया, शकील रज्जाक खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष नगीनशाहजी ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.