हल्दी कुमकुम कर दिया सांस्कृतिक का संदेश

0

बुरहान बंगड़वाला@ झाबुआ
भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा ग्राम बिलिडोज में महिलाओं को हल्दी कुमकुम पर साड़ी व सुहाग का प्रतीक बिंदी देकर उसका महत्व बताया गया। इस दौरान संगठन की सदस्यों व गग्रामीण महिलाओं ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। भीली भाषा के गीतों ने सभी का मन मोह लिया।संगठन की प्रत्येक सदस्य अपनी ओर से दो से तीन साड़ी आकर्षक पेकिंग के साथ लेकर आई थी। आयोजन में बिलिडोज गांव की 40 से अधिक महिलाएं सम्मलित हुई। वही संस्कार केंद्र के 30 बच्चों ने भी उपस्थित होकर मंत्र व देश भगति गीत की प्रस्तुति दी। जिन्हें रीना शर्मा ने सिखाया था। उलेखीनीय है कि भारतीय स्त्री शक्ति ने ग्राम बिलिडोज को गोद ले रखा है। जिसमे शारदा विद्या मंदिर सहयोगी की भूमिका में है।
इस अवसर पर भारतीय स्त्री की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सुषमा दुबे एवं झाबुआ इकाई से प्रवीण माथुर, अंजू शर्मा, वंदना जोशी, अर्चना सिसोदिया, सविता गुप्ता, लता देवल, क्रिति गोड़, सिमा शर्मा, ज्योत्सना मालवीय,रुक्कमनी वर्मा उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.