11 माह से बंद लोकल पैसेंजर ट्रेन की रेल्वे द्वारा दी गई बड़ी खुश खबरी, अब किया बड़ा बदलाव,जानिए क्या किया बदलाव

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया
रेलवे यात्रियों के लिये लाइफ लाइन कही जाने वाली मेमू लोकल पैसेंजर जो कि पिछले 11 माह से बंद थी जिसे रेलवे द्वारा 27 फरवरी को शुरू किया थाए लेकिन पूर्ण आरक्षित यात्री गाडिय़ों के रूप में जिससे यात्रियों को खाशी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसको देखते हुवे रेलवे ने इन नियमो में किया बड़ा बदलाव अब लोकल मेमू पैसेंजर गाडिय़ों बिना आरक्षण से ही होगी यात्रा। यानी कि अब लोकल यात्री गाडिय़ों के टिकट पूर्व की तरह ही मिल पाएंगे। जानकारी सूत्रों पर आधारित । रतलाम मंडल की इन गाडिय़ों को किया अनारक्षित।