आदिनाथ भगवान के जयकारों के साथ मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

0

राज सरतलिया@ पारा

शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री आदिनाथ -शंखेश्वर-सीमंधर धाम जिन मंदिर पर लाभार्थी शांतिलाल पंवार परिवार द्वारा ध्वजा चढाई गई। इसके पूर्व अल सुबह नियमित धार्मिक क्रिया कलापों के बाद श्री संघ के सदस्य बैंड बाजो के साथ ध्वजा के लाभार्थी परिवार के यहां पहुंचे। लाभार्थी परिवार द्वारा संघ के सभी सदस्यों को कुमकुम का तिलक लगाकर प्रभावना वितरित की गई। इसके बाद लाभार्थी परिवार के घर ध्वजा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमे घर की महिलाएं ध्वजा को सर पर रख कर चल रही थी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आदिनाथ-शंखेश्वर-सीमंधर धाम जिन मंदिर पहुंची जहां ॐ पुण्यहां – पुण्यहां, ॐ प्रियन्ताम- प्रियन्ताम एवं आदिनाथ भगवान के जयकारों के साथ विधिकारक द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से लाभार्थी परिवार के हस्ते धर्म ध्वजा फहराई गई। इसके बाद ध्वजा की आरती एवं मंगल दिया उतारा गया। वहीं अंत मे चैत्यवन्दन किया गया।

कोरोना काल के बाद पहली बार हुआ स्वामीवत्सल्य

कोरोना काल के दौरान समाज द्वारा जहां सभी प्रकार के सामूहिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित कर दिए गए थे वहीं पिछले वर्ष लगे प्रतिबंधों के बाद शुक्रवार को जिन मन्दिर प्रतिष्ठात्सव पर पहला समाज की ओर से पहले सामूहिक स्वामीवत्सल्य का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.