डॉ सीमा शाहजी दूरदर्शन पर बताएंगी आजाद की जीवनी, प्रसारण 27 फरवरी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अंचल की साहित्यकारा डॉ सीमा शाहजी की एक महत्वपूर्ण वार्ता दूरदर्शन से प्रसारित होगी।कार्यक्रम अधिकारी सरिता श्रवण के आमंत्रण पर वार्ता कर लौटी डॉ शाहजी ने बताया कि यह वार्ता अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित है, जिसमे उनके जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।अमर शहीद आजाद एकीकृत झाबुआ जिले के भाभरा ग्रामए जो अब आजाद नगर है ए में जन्मे थे । उनके शौर्य से भारत ही नही एविलायती देश भी अवगत रहे थे।27 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि पर यह वार्ता दोपहर 3.30 बजे, भोपाल दूरदर्शन से प्रसारित होगी । वार्ता में झांसी के साहित्यवेत्ता प्रेमकुमार गौतम भी सम्मिलित हुए, जहां माता जगरानी देवी जी की समाधि स्थित है। वार्ता की एंकर अंजना गुप्ता रही।डॉ शाहजी ने बताया कि आजाद की जन्मस्थली का प्रतिनिधत्व कर मैं सचमुच गौरवान्वित हूं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.