.नानपुर पत्रकार संघ का गठन, जितेन्द्र वाणी राज अध्यक्ष फिरोज पठान सचिव बने

0


नानपुर -गत दिनों नानपुर नगर के पत्रकारों की मीटिंग साईधाम पर आयोजित की गई !अध्यक्ष पद हेतु तीन दावेदारों ने दावेदारी प्रस्तुत की गई, मगर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, शफाकत दाउदी, जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने सभी पत्रकारों मे आपसी तालमेल कर सर्वानुमति जितेन्द्र वाणी राज को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया ।
साथ ही अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे सचिव पद पर फिरोज पठान, उपाध्यक्ष क्रमश राजेश राठौड़, मांगीलाल वर्मा, सह सचिव देवेन्द्र शुभम, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनी, सह कोषाध्यक्ष देवेंद्र हीरालाल वाणी, सांस्कृतिक सचिव विवेकान्द गुप्ता, संभागीय प्रतिनिधि मनीष जैन, ज़िला प्रतिनिधि मनीष माली, तहसील प्रतिनिधि घोटु वाणी, परामर्श दाता क्रमशः डॉ रामेश्वर गुप्ता, शफाकत दाउदी, संघ के सयोजक प्रदीप क्षीरसागर व सरक्षक पद पर जितेन्द्र प्रसाद वाणी को बनाया गया ।कार्यकारणी सदस्य कन्हैया राय, मुर्शिद खान, भारत वर्मा है ।
निर्वतमान अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने नवीन अध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की पत्रकार संघ जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ लेकर गरीब व पीड़ित जनों को प्रशासन से न्याय दिलाने मे कलम के माध्यम से आवाज उठाया गया ।पत्रकार संघ के सयोजक प्रदीप क्षीरसागर ने सभी पध्धिकारियो को शुभकामनाए देते हुए कहा की नई टीम शीघ्र पत्रकार भवन की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर भवन निर्माण प्रारम्भ करें।वरिष्ठ पत्रकार सफाकत दाउदी ने शुभकामना देते हुए कहा की संघ के बैनर तले सांस्कृतिक, रचनात्मक व साहित्यिक कार्यकर्मो मे अभिरुचि दिखाए। वाणी के अध्यक्ष बनने पर संघ अन्य साथियो सहित उनके ईष्ट मित्रो सहित वाणी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र वाणी, पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल वाणी, पूर्व विधायक नागर सिँह चौहान, माली समाज अध्यक्ष मनीष माली, पत्रकार आशिष वाघेला, आशुतोष पंचोली, रघु कोठारी, राकेश तवर, सुरेंद्र वर्मा, झाबुआ से चंद्रभान भदोरिया, जोबट से मनीष वाणी ने शुभकामनाए प्रेषित की गई है ।नवनियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र वाणी राज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा !आगामी छ माह मे पत्रकार भवन की आधार शिला रखने का प्रयास किया जायेगा !पत्रकार समाज का दर्पण होता है, जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.