महिला स्व सहायता समूहों का नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ

0

आरिफ हुसैन,चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
मध्यान्ह भोजन एवं सांझा चूल्हा योजनान्तर्गत संलग्न स्व-सहायता समूह के नवीनीकरण प्रक्रिया के अन्तर्गत ऐसे समूह जो पूर्व में सक्रिय होकर शासकीय शालाओं माध्यमिक/प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र/छात्राओं को मध्यान्ह भोजन बनाकर खिलाते थे उन समूहों को तीन वर्ष की अवधि के पश्चात नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। जिसके अन्तर्गत समूह की इकाई का निर्माण किया जाकर दिनांक 22 फरवरी 2021 से आवेदन लेना प्रारम्भ किया गया तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथी 28 फरवरी रहेगी। आवेदन निर्धारित प्रारुप में बी.आर.सी. कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कराये जा सकेंगे। नवीनीकरण प्रक्रिया की समय सारणी निम्नानुसार है-
1. नवीनीकरण हेतु समूह से आवेदन प्राप्ति- दिनांक 22 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक।
2. प्रारंभिक ग्रेडिंग- दिनांक 01 मार्च 2021 से 05 मार्च 2021 तक।
3. प्रारंभिक सूची का प्रकाशन- दिनांक 06 मार्च 2021 को।
4. दावा आपत्ति प्राप्ति- दिनांक 08 मार्च 2021 से 09 मार्च 2021 तक।
5. दावा आपत्ति पर सुनवाई एवं निराकरण – दिनांक 10 मार्च 2021।
6. अंतिम सूची प्रकाशन- 12 मार्च 2021।
7. चयनित स्व-सहायता समूहों का अनुबंध कार्यवाही- 15 मार्च 2021।
विस्तृत दिशा निर्देश चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बी.आर.सी. कार्यालय, जनपद कार्यालय, परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, में चस्पा किये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.