इस गांव में बाघ की आशंका से मचा हड़कंप; 2 ग्रामीण हमले में बचे; वन विभाग की टीमें रवाना …

0

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा
अब से थोड़ी देर पहले झकनावदा के पास ग्राम पंचायत धोलीखाली में घुसे एक जंगली जानवर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने बाघ होने की आशंका जताते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सबसे पहले इस जानवर को ग्राम के कमतू पति गल्लू निनामा व बदिया पिता वालिया ने देखा। उन्हें घर जाते समय एक जंगली जानवर टहलते हुए दिखाई दिया। जब वे थोड़ी पास पहुंचे तो उस जानवर ने उन पर हमला करना चाहा, लेकिन वह वहां से भाग गए। देखते ही देखते गांव में बाघ की सूचना से दहशत फैल गयी। हालांकि यह अभी तक पता नही चल पाया है कि जंगली जानवर बाघ है या फिर लकड़बग्घा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जूलियस पिपलाद ने चर्चा में बताया हमें सूचना मिली है, सूचना के बाद ही हमने टीम रवाना कर दी है। अक्सर ग्रामीण लकड़बग्घे और बाघ में पहचान नही कर पाते है। जब तक हम पूरी तरह से छानबीन नही कर लेते कि वह जानवर कौन सा था तब तक यह बताना मुश्किल है कि वह जंगली जानवर वाकई बाघ है या फिर कोई लकड़बग्घा है। फिलहाल ग्रामीणों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी करते हुए टीमें रवाना कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.