महंगाई को लेकर कांग्रेस के बंद को मिला व्यापक जनसमर्थन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदेश बंद के साथ- साथ संपूर्ण थांदला अंचल क्षेत्र में बंद को अपार जनसमर्थन मिला।आमजन भी समझ चुका है कि प्रदेश में महंगाई का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। व्यापारी बंधुओं ने कांग्रेस के बंद को समर्थन देकर महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गलत नीति के कारण आज पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस एवं अन्य खाद्य सामग्री के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।जीवन यापन के लिए आमजन को संघर्षों से लड़ना पड़ रहा है। एक तरफ महंगाई का बोझ और दूसरी तरफ जीवन-यापन की चिंता जिसके कारण गरीब,मजदूर,छोटे व्यापारी, न्यूनतम वेतनधारी आदि लोगों के परिवारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में सरकार ने भारी-भरकम टैक्स लगाकर आमजन की जेब पर डाका डाला है,रोजमर्रा की बढ़ती कीमतें के कारण घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।यूपीए सरकार के दौरान मामूली वृद्धि होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान साइकिल यात्रा कर विरोध करते थे आज उनको बेतहाशा महंगाई नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस पार्टी जनता के हितों पर हो रहे कुठाराघात को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में कमी होने के बावजूद भाजपा सरकार आमजन को पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू रसोई गैस बढ़ी दरों पर उपलब्ध करा रही है।शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत,पार्षद आनंद चौहान, कमालुद्दीन शेख,सुधीर भाबोर,हरिश पंचाल,नगर अध्यक्ष महेन्द्र नागर,शाहादत खाॅन, सरपंच दीपक बिलवाल,रालू वसूनिया, मसूल भूरिया,रूसमाल मैंड़ा, ओमप्रकाश कटारा,संतोष भाई,भावचन्द भाई आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.