हर्ष चोहान बने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चैयरमैन

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

भारत सरकार ने हर्ष चोहान को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का चैयरमैन मनोनीत किया है ..हर्ष चोहान मध्यप्रदेश से आते है ओर झाबुआ अलीराजपुर जिले मे पर्यावरण के साथ आदिवासियों के समग्र विकास मे काम कर रही संस्था शिवगंगा के फाउंडर है ..गोरतलब है कि हर्ष चोहान को पहले बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था लेकिन अंत मे उनका नाम की जगह बडवानी के सुमेरसिंह सोलंकी को राज्यसभा भेजा गया था .. हर्ष चोहान मूलतः धार जिले की धरमपुरी तहसील के भंवरिया गांव के रहने वाले है तथा आईआईटी दिल्ली से पास आऊट है उन्होंने लंबे वक्त तक वनवासी कल्याण परिषद मे काम किया है उसके वाद शिवंगगा की अधिकृत स्थापना 2006 मे हुई तो वे फाउंडर थे .. उनके पिता भारतसिंह चोहान साहब सन 1967 से 1980 तक जनसंघ/ जनता पार्टी से तीन बार सांसद रहे है ..उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ साथ उनकी उच्च शिक्षा ओर जमीन पर अनोखे तरीके से योजना बनाकर काम को क्रियान्वित करने की शैली ने भारत सरकार का ध्यान खींचा ओर उन्हे यह महत्वपूर्ण संवैधानिक जवाबदारी दी गयी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.