राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली शारदा समूह, झाबुआ के विद्यार्थियों को देगा प्रशिक्षण

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

स्थानीय शारदा विद्या मंदिर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित बाल रंग शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली तथा साज़ रंग झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में शारदा समूह, झाबुआ के सहयोग से आयोजित होना है। शिविर की जानकारी देते हुए एनएसडी के अविनाश देशपांडे ने बताया कि एनएसडी झाबुआ ज़िले में इस तरह का पहला आयोजन कर रहा है, यह बाल रंग शिविर 20 फ़रवरी से 20 मार्च तक शारदा विद्या मंदिर, बिलिडोज़ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शारदा विद्या मंदिर, केशव विद्या पीठ एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थी इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में छात्रों को नृत्य, संगीत, कला, आर्ट एंड क्राफ़्ट का 1 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात् सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय देश का प्रतिष्ठित विद्यालय है जहां से अनुपम खेर, शाहरुख़ खान, ओम् पूरी, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं ने एक्टिंग के गुर सीखें हैं। इस अवसर पर शारदा समूह के डाइरेक्टर अथर्व शर्मा ने कहा कि हम गौरव की अनुभूति कर रहे हैं कि एनएसडी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान ने प्रशिक्षण के लिए शारदा समूह को चुना। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार शैलेंद्र मंडोड, भरत व्यास तथा शारदा समूह के कंचन चौहान, अम्बिका टवली, सौरभ जयसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजत देवलिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.