शहीद चंद्रशेखर आजाद गोलियों से अंग्रेजों को जवाब देते थे , तो स्व. कन्हैयालाल वैद्य कलम से की लड़ाई लड़ते थे

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर परिद थांदला द्वारा आयोजित स्व.कन्हैलाल वैद्य की प्रतिमा अनावरण एवं व्याख्यान माला कार्यक्रम में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए कहा कि वैद्यजी ने ऐसे दुर्गम समय में पत्रकारिता की है जब भारत अग्रेजों की गुलामी झेल रहा था व उस समय उनकी खबरे राजाओं के तख्त हिला देती थी, वे ऐसी शख्सियत थे जो 1 साथ 70 से अधिक अखबारों के माध्यम से अपनी खबरे आमजन तक पंहुचाते थे। स्वतंत्रता आंदोलन में चन्द्रशेखर आजाद की गोली एवं वैधजी की कलम की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष कालेज में विभिन्न विषयों की मांग रखी गई जिस पर उन्होंने कहा इन सभी मांगों को पुर्ण कर दिया जोगा, परन्तु वर्तमान में आवश्यकता ऐसे विषयों की है जिनसे विद्यार्थियों को रोजगार मुलक शिक्षा प्रदान की जा सके। इस क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार शिक्षा उपलब्ध हो सके ऐसे विषयों को यहां शुरु किया जाये जिस पर शिवराज सरकार प्रयासरत है।पूरे राज्य में 200 ऐसे माडल कालेज बनाये जा रहे है जहा से अधिक अधिक रोजगारन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर भविष्य में कुछ कर पाये या बन पाये।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, कार्यक्रम को अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंटी डामोर ने की। व्याख्यान माला में प्रमुख वक्ता अर्जुन सिंह चंदेल, केसी यादव ने वैद्य जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार एवं नारायण भट्ट भी मंचासीन थे।स्व. कन्हैलाल वैद्य के पुत्र क्रांतिकुमार वैद्य एव पुत्री क्रांतिकुमारी वैद्य एवं परिवार जनों द्वारा भी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया व वैद्यजी की प्रतिमा अनावरण कर जो बरसों पुरानी नगर एवं परिवार की प्रमुख मांग को पूर्ण किया । इस हेतु नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर का सम्मान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कन्हैलाला वेद्य आयोजन समिति के कमलेश तलेराए मनोज उपाध्यायए धर्मेन्द्र पंचाल सहीत सदस्यों ने सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। नगर परिषद अध्यक्ष मंडी डामोर सहित समस्त पार्षदो एवम आंवला मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय के साथ मंडल कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला से मंत्री महोदय का स्वागत किया ।
साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का सम्मान करते हुए प्रतीक स्वरुप तीर कमान एवं झुलड़ी पहना कर स्वागत पत्रकारगण ओम प्रकाश भट्ट, कैलाश सनोलिया ,कुंदन अरोरा, कमलेश तलेरा, मनोज उपाध्याय, सुधीर शर्मा, समकित तलेरा, मुकेश अहिरवार, सत्यनारायण शर्मा एवं रितेश गुप्ता आदि ने किया।
जिसके पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा स्व. कन्हैयालाल वैद्य की प्रतिमा का अनावरण विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ कैलाश आचार्य द्वारा करवाया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, दिलीप कटारा, पार्षद रोहीत बैरागी, पीटर बबेरिया, अमित शाहजी, राकेश सोनी, ज्ञानी भाबर, सुजीत भाबर, नगर परिषद कर्मचारी शीतल जैन, पप्पू बारिया, गोरंक राठौड़, यशदीप अरोरा, समेत बड़ी सख्या में नगरवासी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थीत रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र व्यास व आभार सीएमओ अशोक चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.