नौगांवा पहुंचकर महेश पटेल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात ; ढांढस बंधाकर दी ₹ 25000 की मदद

0

रितेश गुप्ता @ थादंला

गुजरात के मोरबी मे हैवानियत का शिकार हुई आदिवासी अंचल की नाबालिग बेटी के परिजनों से आज अलीराजपुर के वरिष्ठ आदिवासी नेता महेश पटेल आज झाबुआ जिले के नोगांवा पहुचे ओर पीडित परिवार से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुऐ ढांढस बधाया .. साथ ही महेश पटेल ने पीडित परिवार को नकद ₹ 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हुऐ आश्वासन दिया कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए वह परिवार ओर समाज के साथ खडे है ।

प्रेस कांफ्रेंस मे लगाऐ आरोप

नोगांवा मे पीडित परिवार से मिलने के बाद महेश पटेल थादंला पहुंचे ओर यहां प्रेस कांफ्रेंस मे उन्होने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि पीडित परिवार से मिलने ना तो शनिवार दोपहर तक जिले के एसपी – कलेक्टर पहुंचे ओर ना ही निर्वाचित सांसद ओर विधायक ही पहुंचे है सरकार की ओर से भी कोई मंत्री ना पहुचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुऐ महेश पटेल ने कहा कि गुजरात मे सरकार आदिवासी बेटी की इज्जत ओर जान नही बचा पाई ओर इधर एमपी मे सरकार स्थानीय स्तर पर पीडित परिवार को ना रोजगार दे पाई ना पीएम आवास दे पाई .. इसलिऐ दोनो ही सरकारो को पीडित परिवार को मुआवजा देना चाहिऐ ..महेश पटेल मे पलायन को एक बडी दिक्कत बताते हुऐ सरकार से रोजगार गारंटी के काम खोलते हुऐ साल मे 250 दिन काम देने की वकालत की । साथ ही महेश पटेल ने पूरा मुकदमा तत्काल गुजरात से मध्यप्रदेश के झाबुआ मे स्थानांतरित करने की मांग की है ताकी पीडित परिवार को गुजरात मे गवाही देने जाने मे धमकी या डर का सामना ना करना पडे ।

यह था मामला

गुजरात के मोरबी मे विगत 18 जनवरी को झाबुआ जिले के नौगांवा की रहने वाले एक मजदूर दंपति की 7 साल की बेटी गुम हो गयी थी जिसकी लाश 21 जनवरी को एक पोलीबैग मे बरामद हुई थी ..पोस्टमाट॔म रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इस मासूम की अपहरण के बाद बलात्कार पश्चात हत्या कर दी गयी थी इस मामले मे मोरबी पुलिस ने झारखंड निवासी युवक को गिरफ्तार किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.