महात्मा गांधी का अहिंसक विरोध का सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है- विधायक पटेल

0

फिरोज खान अलीराजपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक चतुर राजनेता थे, जिन्होने अंग्रेजों की हुकूमत से भारत को आजाद कराने के लिए लडाई लडी और गरीब भारतीयों के हक के लिए आवाज उठाई थी। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।
ये बात विधायक मुकेश पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्यतिथि कार्यक्रम में बोरखड स्थित विधायक कार्यालय पर कही। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनो और ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रघुपति राघव भजन का गायन भी किया गया। कार्यक्रम में दिलीप पटेल और श्याम सेंडी राठौड ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उदयसिंह पटेल पुवासा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.