भगवान भोलेनाथ की हुई प्राणप्रतिष्ठा हुआ सत्संग एवं भंडारा

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल गांव के मंडली रोड पर पिटोल के आदिवासी समाज द्वारा एक मंदिर बनाया गया जिसमें पिटोल के रमेश गुडिया परिवार के द्वारा एवं पिटोल के आसपास के ग्रामीण एवं नगर की जनता के जन सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसमें भगवान भोलेनाथ के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।सुबह से ही मंदिर में पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार से धार्मिक पूजा अर्चना कर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई । सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में भव्य कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में आसपास के आदिवासी बंधुओं की बालिकाएं शामिल हुई एवं समस्त आदिवासी समाज एकत्रित हुआ प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात गुजरात के आदिवासी समाज के संत शिरोमणि  गंगाराम महाराज के श्री मुख से धर्म ज्ञान की गंगा के रूप में धार्मिक सत्संग हुआ जिसमें पारा, रजला, मंडली ,घाटिया, झाबुआ ,पारा, रजला ,खयडु ,पीथमपुर, राजगढ़, बदनावर आदि गांव के भगत समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए ओर सत्संग का लाभ लिया ।सत्संग के पश्चात पिटोल नगर के जन सहयोग से भव्य भंडारा किया गया। भंडारा दोपहरतीन. बजे से रात्रि नो बजे तक चला जिसमें करीब दस हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ली ।इस देव स्थापना से आसपास के आदिवासी बंधुओं सहित नगर के सभी लोगों में खुशी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.