नकली तहसीलदार बन दो सराफा व्यापारियों से सोने का मंगलसूत्र ठगने वाले शातिर बदमाश का पुलिस ने किया भंडाफोड़

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

विगत 15 जनवरी एवं 26 जनवरी को अलीराजपुर शहर में सर्राफा व्यापारी कमलेश पिता कुंदनलाल जैन द्वारा शिकायत की गई कि सूरजसिंह ने स्वयं को खरगोन का नायब तहसीलदार बताकर नकली आईडी नायब तहसीलदार दिखाकर पत्नी के जन्मदिन पर 11 पाइंट 3.20 मिलीग्राम कीमती 62 हजार 260 रुपए खरीदकर ब्लेंक चेक आईडीएफसी जिला वेस्ट निमाड़ का दे गया व करार किया कि एक-दो दिन में नकद रुपए देकर चेक वापस ले जाऊंगा। लेकिन फर्जी तहसीलदार वापस नहीं आया। वहीं एक अन्य घटना कमलेश के मित्र सर्राफा व्यापारी हर्षित गुप्ता ने फोन पर इसी तरह के फर्जी नायब तहसीलदार द्वारा सोने की चेन ले जाना बताया, 26 जनवरी को प्रिंस पिता चंद्रकांत सोनी ने भी पत्नी के जन्मदिन होने पर फर्जी तहसीलदार ने एक सोने का मंगलसूत्र कीमत 50 हजार 850 रुपए ले गया है। जागरुक सर्राफा व्यापारी ने तुरंत थाने पर अलग-अलग लिखित आवेदन पत्र मय फर्जी नायब तहसीलदार के आईडी, चेक दस्तावेज के साथ पुलिस कोतवाली में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने संज्ञान लेकर एएसपी बिट्टु सगहल को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में फर्जी तहसीलदार का भंडाफोड़ किया गया। शिकायतकर्ता के आवेदन पर थाने में पृथक-पृथक अपराध धारा 420, 468, 467, 474 भारतीय दंड विधान के तहत दर्ज कर आरोपी सूरज पिता कालूसिंह मंडलोई निवासी धरगांव थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक योगेन्द्र मंडलोई, उपनिरीक्षक धीरज धारवाल, प्रधान आरक्षक दिपेश गोराना, प्रआर नरेन्द्र हिरवे, प्रआर जयवीरसिंह भदौरिया, आर भवानीसिंह कटारा, आर. विशाल धारवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एसपी ने पुलिस टीम को विभागीय प्रक्रिया के तहत पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.