पुरस्कार वितरण समारोह

0

रितेश गुप्ता, थांदला
हिंदी साहित्य भारती झाबुआ इकाई द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह गणतंत्र दिवस 20 21 की पूर्व संध्या पर किया गया। इस गरिमामय सारस्वत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना संपादक स्वदेश ने की। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती के अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविीन्द्र शुक्ल ने की। विशेष अतिथि हिंदी साहित्य भारती मध्य प्रदेश की अध्यक्ष डॉ स्नेह लता श्रीवास्तव रहीं। पत्र लेखन में 8 राज्यों के 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन निर्णयकों ने मूल्यांकन करते हुए 11 प्रतिभागियों का चयन पुरस्कार के लिए किया। अतिथियों ने पत्र लेखन के महत्त्व को राष्ट्र निर्माण, वैचारिक क्रांति मानसिक जुड़ाव के संदर्भो के साथ रेखांकित किया। स्वागत उद्बोधन झाबुआ इकाई की अध्यक्ष डॉ जया पाठक ने दिया प्रथम पुरस्कृत 3 पत्रों में से एक स्वयं के पत्र का वाचन शेफालिका भटनागर भोपाल ने किया।डाक्टर जीवन आर्य अध्यक्ष मालवा प्रांत ने पुरस्कृत पत्र लेखकों को आशिर्वचन कहे। पुरस्कारों की घोषणा विशिष्ट अतिथि एवं मध्यप्रदेश की अध्यक्ष डाक्टर स्नेहलता श्रीवास्तव ने की। निर्णायकों का परिचय डाक्टर सीमा शाहजी ने, संचालन डॉ गीता दुबे ने, तरंग मंच का संयोजन डॉ रश्मि बजाज ने, वंदना एवं कल्याण मंत्र भारतीय सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ अंजना सोलंकी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.