सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण अभियान

0

राज सरतलियाा,पारा

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा मे आज बुधवार से शुरुआत हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारि व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का टिकाकरण किया गया। समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर आज बुधवार से कोविड 19 कोराना के टिकाकरण करने के कार्य का आरंभ हुआ हे। स्वासथ्य केन्द्र पर आज पहला कांेविड का टीका स्वासथ्य विभाग के कर्मचारी  बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता दलसिह कटारा को लगाया गया। उसके पश्चात ग्राम आम्बा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता को कोविड का कांेविशिल्ड टिका लगाया गया। टीकाकरण के लिए 100 कर्मचारीयो का चयन हुआ व उन्हें मैसेज के माध्यम से टीकाकरण के लिए सूचना दी गई। टीकाकरण सुबह 9 बजे शुरू हुआ शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमे प्रतिदिन सो लोगो का टिकाकरण किया जायेगा।
टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियां की गई थी टीकाकरण के लिए आने वाले स्वास्थ्य कर्मी को पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान के पास सूची में अपना नाम दिखाना उसके बाद वेटिंग रूम मे जाकर बैठना जहां पर 10 स्वास्थ्य कर्मी होने पर पंजीयन व उसके बाद टीकाकरण वैक्सीन लगवाना वैक्सीन लगने के बाद प्रथम तल स्थित ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे के लिए रखा गया उसके बाद उन्हें आवश्यक टेबलेट दी गई।इस अवसर पर बीएमओ डॉ शैलेश बबेरिया मेडिकल ऑफिसर डा के एस डोडवा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित था।

कोविड टिकाकरण के लिए अपनी बारी का इन्तजार करती आंगनवाडी कार्यकर्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.