गिर नस्ल की गाय ने जीता प्रथम पुरस्कार

0

अलीराजपुर live के लिऐ जोबट से ” पारससिंह 

पुरुस्कार विपरित करते विधायक
पुरुस्कार विपरित करते विधायक

IMG-20151204-WA0011

पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सालय परिसर जोबट जिला आलीराजपुर  “”विकास खण्ड “” गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रतिदिन 8.4 लीटर देने वाली “गीर नस्ल “की देशी-गाय के गौ-पालक रजनीकांत वाणी  ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ।  वहीँ प्रतिदिन  4.6 लीटर देने वाली देशी-गाय  ‘निमाड़ी नस्ल’ की गाय ने द्वितीय पुरस्कार  राधा बाई जगदीश ने जीता  ,तृतीय पुरस्कार 4.1 लीटर देने वाली देशी-गाय के गौ-पालक  मुकाम सिंह वेस्ता की ‘मालवी नस्ल’ की  गाय ने जीत दर्ज की वही चतुर्थ सांत्वना  3.99 लीटर ‘साहिबाल नस्ल’ की गाय ने पुरस्कार गौ-पालक शांतिबाई लालकु ने जीता। इस अवसर पर जोबट विधायक माधौ सिंह डावर ने विजेताओ को प्रशस्ति-पत्र के साथ गौ-पालकों का पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया । पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉ कुँवर सिंह भेड़िया द्वारा ‘पशु पालन विभाग में चल रही पशु बिमा योजना , मुर्गी पालन योजना ,कड़कनाथ मुर्गी योजना की विसृत जानकारी देते हुए लाभ कमाने की बात कही ”। इस  अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी नवीन श्रीवास्तव , नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक चौहान , मण्डल अध्यक्ष रघु शर्मा , अमृतलाल वाणी , राकेश राठौड़ ,नवल सिंग चौहान ,भूपेंद्र सिंह भदौरिया ,स्टार वेल,लालसिंह भाबर आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तंवर द्वारा किया गया आभार डॉ मगन सिंह डूडवे ने माना।

गोपाल पुरस्कार योजना के बारे में :-

मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा पशुपालन विभाग की महत्वाकांक्षी  योजना “गोपाल पुरस्कार योजना” अंतर्गत  ‘अधिक दुग्ध’ देने वाली (देशी) गायों के गौ-पालको को पुरस्कृत किया जाता है ।

(खण्डस्तरीय पुरस्कार)

प्रथम पुरस्कार राशि :- 10,000/-

द्वितीय पुरस्कार राशि :- 7,500/-

तृतीय पुरस्कार राशि :- 5,000/-

व प्रशस्ति-पत्र के साथ गौ-पालक को  सम्मानित भी किया जाता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.