सेफ्टी टैंक दुर्घटनाओं को दे रहा न्योता, गौवंशीय पशु गिरकर हुई घायल

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई कॉम्प्लेक्स गांधी तिराहे के पीछे बने खुले सेफ्टी टैंक में एक गाय गिर गई। ग्रामीणों की बड़ी मश्क्कत के बाद गाय को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ने विगत दिनों गरीब ग्रामीणों से लाखों रुपये लेकर दुकानों का निर्माण कर सर्वसुविधा देने के सपने दिखाकर दुकाने अपने अपने हितैषियों को बंदरबाट कर दी । वहीं सर्व सुविधायुक्त दुकानों का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया जो की रहवासियों व मूकप्राणियों के लिए मुसीबत बन चुका है। आये दिन इस टैंक में कभी बकरी तो कभी बैल तो कभी गाय गिरकर लगातार घायल हो रहे हैं। वहीं इस गड्ढे के पास रहवासी बस्ती भी है छोटे छोटे बच्चे भी खेलते रहते है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि यह सेफ्टी टैंक कचरे से पटा हुआ है और ऊपर से समतल दिखाई देता है, जिससे जानवर कचरे का ढेर समझकर यहां से गुजरते हैं और नतीजा वह इस टैंक में गिर पड़ते हैं। ऐसा नहीं है कि इस गांव में कोई जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन न हो, लेकिन उन्हें भी इस सामाजिक सारोकार से कोई लेना-देना नहीं प्रतीत हो रहा है।

सरपंच सावन सिह मारू – ग्राम पंचायत द्वारा गड्ढे को जल्द ढंका जायेगा बार बार ऐसी शिकायते मिल रही है अधूरे पड़े निर्माण कार्य की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.