सेवा में अग्रणी लायंस क्लब ने वैंकुण्ठधाम गुरुद्वारा पर सेनेटाईजर मशीन मास्क व फूड पेैकेट किए वितरित

0

रितेश गुप्ता @ थांदला

सेवा में अग्रणी लायंस क्लब द्वारा स्थानीय वैंकुण्ठधाम गुरुद्वारा पर सेनेटाईजर मशीन मास्क एवं फुड पेैकेट वितरण किये। प्रातिवर्ष आयोजित होने वाले सरस्वती नंदन स्वामी महाराज के जन्मोत्सव पूर्व लायंस क्लब द्वारा यहां पंहुचने वाले हजारों श्रद्धालुओं की कौरोना से सुरक्ष हेतु आटोमेटीक सेनेटाईजर मशीन व 1हजार मास्क वितरण सरस्वती भजनाश्रम समिति के आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य, अध्यक्ष राजेन्द्र अग्नीहोत्री, उपाध्यक्ष श्रीरंग आचार्य , कंचन भाई,सचिव जया पाठक,गणपती दास बैरागी, किशोर श्रीरंग आचार्य, नामदेव आचार्य, जितेन्द्र अग्नीहोत्री ,निरंजन पाठक की उपस्थीती में किया गया। साथ ही आश्रम के सेवादारों को अन्नदान भी लायंस क्लब द्वारा किया गया। लांयस क्लब अध्यक्ष बी.एल.गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आ जाने से आम जन ने राहत की सांस ली है ।मगर अभी भी कोरोना से बचाना आवश्यक है व जब तक वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति तक ना पंहुच जाये तक लायंस क्लब द्वारा कोरोना बचाव एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जन सेवा कार्य किया जावेगा । अवसर पर सरस्वती नंदन स्वामी महाराजभजनाश्रम समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत मंत्रोप्चार एवं पूष्प् वर्षा कर लायंस क्लब के अध्यक्ष बी.एल.गुप्ता, लायन व्ही. आर.अरोरा, लायन ऋषी भट्ट, लायन तुषार भट्ट, लायन कैलाश कारा, लायन प्रषांत उपाध्याय, लायन श्रीमंत अरोरा, लायन दिनकर वाजपेई, लायन सावन गर्ग का स्वागत किया गया। अवसर पर लायंस क्लब सदस्य गण एवं भजनाश्रम भक्त गण उपस्थीत रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.