पद्मश्री महेश शर्मा देशभर के सांसदों-विधायकों को करेंगे संबोधित,झाबुआ में सफल हुए समग्र ग्राम विकास के मॉडल पर करेंगे चर्चा

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

लोक सभा सचिवालाय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सांसदों एवं विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम 18 से 22 जनवरी को संसद भवन में आयोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 18 जनवरी को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। 22 जनवरी को दोपहर 12:45 पर पद्म श्री सम्मानित महेश शर्मा, ऑनलाइन माध्यम से सर्वांगीण ग्राम विकास विषय पर संबोधित करेंगे।
शर्मा गत 25 वर्षों से झाबुआ के वनवासियों के बीच कार्यरत है। इस दौरान सर्वांगीण ग्राम विकास को लेकर अनेक सफल प्रयोग रहे जिसके सुपरिणाम आज झाबुआ जिले में जल संवर्धन, वन संवर्धन और समाज सशक्तिकरण के रूप में दिखने लगे हैं। झाबुआ में ग्राम विकास को लेकर एक आदर्श प्रक्रिया विकसित हुई है जिसके सफल प्रयोग के अनुभव श्री शर्मा सांसदों के साथ साँझा करेंगे। 4 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान भारत के अनेक सामाजिक क्षेत्रों में पद्मश्री सम्मानित समाज सेवक सांसदों के साथ जुड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.