ग्रामीणों से सांसद डामोर से की सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम निर्माण की मांग

0

ग्रामीणों से सांसद डामोर से की सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम निर्माण की मांग
विजय मालवी, खट्टाली

 ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में सर्व सुविधा युक्त मुक्तिधाम नहीं है। जिसके चलते लोगों को अंतिम संस्कार के समय अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात में शोकाकुल परिवार के लिए दाह संस्कार किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। बताना जरूरी है कि गांववासी सालों साल से एक सर्वसुविधायुक्त श्मशान घाट की कमी महसूस कर रहे हैं। जहा शव का दहन किया जाता है। वहा शेड नहींं होने से सभी मौसमों में पीड़ित परिजनों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसलिए ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर से सर्व सुविधा युक्त मुक्तिधाम स्वीकृत करने हेतु लिखित आवेदन दिया। सांसद डामोर ने आश्वासन दिया कि वे शासन-प्रशासन के स्तर से हर संभव सहयोग करने को तैयार है।ज्ञापन को देने के लिए ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी राधेश्याम मालानी, मुक्तिधाम समिति के मदन लढ्ढा , रमेश मेहता,दिलीप परवाल,मुकेश राठौड़, गणपत राठौड़, घनश्याम राठौड़,गोवर्धन राठौड़,जितेंद्र राठौड़,अनिल मालानी, विनोद परवाल, मुकेश मेहता, नारायण शर्मा एवम ग्राम के समस्त समाजजन उपस्थित रहे।

खेल प्रेमियों की मांग : अलीराजपुर जिले में जिला खेल मैदान के अतिरिक्त दूसरे नम्बर का बड़ा खेल मैदान ग्राम बड़ी खट्टाली में है। कुछ दिन पूर्व ही खेलप्रेमियों ने मैदान के चारो ओर कटीले झाड़ियों की सफाई व पिच का निर्माण अपने ही पॉकेट मनी से करवाया। जिसमे सफाई व पिच निर्माण में लगभग एक लाख की लागत आयी है। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान ही नही। मैदान में खिलाड़ियों की जगह मवेशी अपना चारागाह स्थल बना चुके हैं और असामाजिक तत्व शराब का अड्डा। आए दिन यहां पर रेत से भरे ट्रैक्टर, डम्फर वाहन की आवाजाही होने से मैदान की दशा खराब होने लगी है। लाखो खर्च कर इस मैदान का निर्माण किया गया। लेकिन जो दुर्दशा पिछले कुछ माह में मैदान की हो गई है उसे ठीक करने के बजाय और बदहाल अवस्था में छोड़ दिया गया है। जिससे यह मैदान अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। जिससे बड़ी खट्टाली के खेल प्रेमियों ने सांसद गुमानसिंह डामोर से उक्त खेल मैदान पर बाउंड्रीवाल स्वीकृत कर वृक्षारोपण करने की मांग की। इस दौरानमहेश भूरिया, मुकेश राठौड़ ,सुरेश किराड, श्याम परवाल, लखन लड्ढा एवं समस्त खिलाड़ीगण व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.