जिला कांग्रेस की बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 68वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया थे, और विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने की।

सर्वप्रथम बापू के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया। ततपश्चात बारी-बारी से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी-अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने बापू के बताये गये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चलकर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढाया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थे। इसी में वे विकास कार्यो की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दशा में अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कलावती भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्व धर्म समभाव व भाईचारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर सकंल्पित भाव से हमे आगे बढना होगा। हम गांधी जी को एक प्ररेणा शक्ति के रूप में हमेशा महसूस करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने महात्मा गांधी मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमे अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता देने में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कांग्रेस नेता बलवीरसिंह, सैयद सा. अलिममुदिन सयद, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, नरवर सिंह भूरिया, गोरव सक्सेना विवके येवले पार्षद अविनाश डोडियार, भारू मावी , सजन ,बोडा भाई ,रेसिहं भूरिया, शांतु सरपंच, भारू भाई, दीपू भाई मनडोत नाथु भाई सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.