महाविद्यालय में वेबीनार का आयोजन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

महाविद्यालय में वेबीनार का आयोजन शासकीय महाविद्यालय भाबरा में नैक की संशोधित प्रत्यायन प्रक्रिया पर राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन प्राचार्य एस.एस.डोडवे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मगल मिश्र प्राचार्य  क्लाँथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय इन्दौर (म0प्र0) रहे। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेष सोलंकी सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्मा नगर आणंद (गुजरात) जिन्होंने( नैक) “राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन प्रक्रिया” विषय पर व्याख्यान दिया एवं डॉ.रूपेश शुक्ला एच.ओ.डी.एवं IQAC कॉडिनेटर श्री क्लाथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर ने “राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन” (नैक) तकनीकी विषय पर विस्तृत व्याख्यन दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रो.मानसिंह डोडवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी समिति प्रो .संदीप बामनिया, प्रो. शुभम चौहान, प्रो.कमलेश गणावा, प्रो.नवनीत सांकला, प्रो.दिलीप गरवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ.रेशम बघेल, प्रो.विजय अलावे ,भारत भूषण मेवार , बी.एल.भूरा प्रो. निलेश परमार, प्रो . रोशनी भवंर , प्रो. कविता छीपा ,प्रो.सिगदारसिंह कनाैज एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रो.शुभम चौहान ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.