कृष्ण मंदिर के ब्रह्मलीन पं. नाना महाराज की स्मृति में पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा 

0

सुनिल खेड़े/आकाश उपाध्याय@जोबट
श्री कृष्ण मंदिर जोबट के ब्रह्मलीन पंडित नटवरलाल शर्मा (नाना महाराज) की दितीय पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई के मायरा का आयोजन दिनांक 9 जनवरी से 13 जनवरी तक कृष्ण मंदिर परिसर जोबट में रखा गया है। जिसमें रतलाम के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित अनिरुद्ध मुरारी के मुखारविन्द से भक्ति रस कि अमृतवाणी का रसपान कराया जायगा।
श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता पंडित रघुनंदन शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक होगा। इस महोत्सव के दौरान नगर की दिवंगत गणमान्य समाजसेवियों को श्रद्धांजलि अर्पित का आयोजन भी रखा गया है। सभी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी। इस कार्यक्रम में पिंपलखुटा(मेघनगर) के महंत पंडित दयाराम जी महाराज, गंगाकुई (बाग)के तपस्वी संत सूरजपूरी जी महाराज और प्रसिद्ध राम कथाकार पंडित ओम जी शर्मा दासाहब(पंचेड वाले) सहित अनेक संत महात्माओं का सानिध्य रहेगा।
उन्होंने कहा है कि इस भव्य आयोजन के लिए अनेक पार्टियों से जुड़े नेताओं व सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है समय-समय पर नानी बाई के मायरे में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक राजेंद कोदें, गजेंद्र राठौड़, भाजपा मंडल महामंत्री वासुदेव वाणी, शिक्षक हीरालाल वाणी, शिवगंगा जोबट प्रमुख मोहित जैन, रमेश राठौड़, जयंतीलाल राठौड़, सुनील श्रीवास्तव, गोपाल परमार, हर्ष राज शर्मा, हरिओम शर्मा,मनीष वाणी, अरविंद चौहान आदि कार्यकर्ता इस पांच दिवसीय नानी बाई के मायरे की दिन-रात तैयारी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.