73 करोड़ की परियोजना के भूमिपूजन पर विधायक भूरिया ने कहा- यह है जोबट विधानसभा का सर्वांगीण विकास

0

  सुनील खेडे/आकाश उपाध्याय@जोबट
जोबट विधायक कलावती भुरीया  ने 73 करोड़ की लागत का माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया । भुमिपूजन के समय भूरीया ने बताया कि इस योजना में जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 1200 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछेगी व 16 हजार हेक्टेयर पर सिंचाई होगी, जोबट विधायक कलावती भुरीया ने पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से मेरे जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों को सीधे माँ नर्मदा जी का जल उनके आँगन में मिलेगा और इस से वो अपने खेतों में सिंचाई कर अपनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे । आपने आगे कहा की मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिये प्रयास किया जा रहा है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता रहे । इस कडी मे मेरे द्वारा कई बडे कार्य एवं योजनाएं भी आम जनता को दे चुकि हु जो कई वर्षो से भाजपा की सरकार में अधुरे थे या किये ही नही गये थे । आपने यह भी कहा की भाजपा आम जनता को केवल सपने दिखाती है उसे पुरा नही करती जबकी मै सीधे आम जनता तक पुहच उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने में जुट जाती हुॅ । इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम 34 ग्राम में मोटाउमर, सेवड़, बोरझाड़, मसनी, छोटा गुड़ा, बड़ागुड़ा, खुटाजा, सिद्धगांव, उब्लड़, बलदमुंग, चमारवेगडा, बडी खट्टाली, छोटी खट्टाली, कन्दा, रामपुरा, चगदी, सेमलया, देगाव, बेटवासा, बरखेड़ा, नेहतड़ा, उमरी, देहदला, बांजाबायडा, वागदी, भानपुर, उम्दा, सिंधी, खारी, जामनी, डाबड़ी, इन्दवन, कदवाल, सालखेड़ा आदि ग्राम ग्रामवासियों को जल परियोजना का लाभ मिलेगा । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया, केसर सिंह ,हुसैनी बोहराभाई इन्दवन, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, जाकिर मैकेनिक, कुवर सिंह किराड़, कदम रावत, अरविंद जामनी, केउसिंह डुडवे, विसन भयडिया, मोहब्बत भाई, युवा नेता जीतू अजनार सहित इंदवन की ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.