व्यापारी संघ के रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, टीम वी 8 ने लहराया परचम

0

राज सरतलिया, पारा
सकल व्यापारी संघ पारा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता समापान सोमवार की मध्यरात्री को हुआ। चार दिनो तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे 18 टीम ने भाग लिया जिसमे फाइनल में वी-8 टीम ने अपना परचम लहराया। गत 25 दिसम्बर से व्यापारी संघ पारा द्वारा आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर दूधिया रोशनी मे देर रात्री तक प्रतिदिन खेला गया। जिसमे नगर की 18 टीम ने भाग लिया प्रति दिन 8 टीमम ने 6 ओवर के चार मैच खेले। जिसमे रॉबिन राउड मे सभी टीमो ने एक दूसरे को पछाड़कर अंतिम 8 मे प्रवेश लिया जहां से चार टीम सेमीफाइनल के लिए निकली। अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच 7 ओवर का खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच वी 8 व आरसीपी के बीच खेला गया। जो कि 8 ओवर का था। जिसमें टीम वी 8 ने आरसीपी टीम को 5 विकेट से पराजित किया। सेमी फाइनल मैच में पराजित टीम नामचले व रॉक स्टार के बीच मे तीसरे नम्बर के मैच हुआ जिसमे नामचले ने विजयी प्राप्त कर तीसरे के पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी पक्की की। प्रतियोगिता का समापन देर रात्री को हुआ। इस अवसर पर जमकर अतिशबाजी की गई। समापन मे विजेता टीम वी 8 को जिले के उद्योगपति ब्रजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया द्वारा 7777 रुपए का नकद प्रथम पुरस्कार दिया गया। गुरु कृपा स्टोन क्रेसर के मालिक निलेश कटारा द्वारा 2222 रुपए का पुररकार दिया गया। फेना डिर्टजेन्ट के डिसट्रीब्यूटर अमित नाहटा द्वारा 1111रुपए का पुरस्कार दिया गया। वही उपविजेता टीम आरसीपी को एचडीएफसी बैक शाखा झाबुआ के बैक मैनेजर व स्टाफ द्वारा 4444 का नकद पुरस्कार दिया गया। तृतीय पुरस्कार 2222 रुपएभंडारी ब्रदर्स के मालिक अतुल भण्डारी द्वारा नामचले टीम को दिया गया।

उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते आयोजक गण

मेन ऑफ दि सीरिज का पुरस्कार जेके सुपर सीमेंट द्वारा 1111 रुपए व शिल्ड अर्पित काठेड को दिया गया। बेस्ट बेटसमैन का खिताब अशोक बलसोरा व जय जिनेन्द्र कलेक्शन द्वारा सौरभ पंचोली व जयदीप चौहान को दिया गया। बेस्ट बालर का खिताब उमेश भटेवरा के द्वार अभिषेक सिसोदिया को दिया गया। बेस्ट फिल्डर का खिताब अशोक बलसोरा कि तरफ से हेमेन्त बसेर व मितेश बसेर को दिया गया। टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली बच्चों कि टीम गली क्रिकेट क्लब को श्रीकृष्ण ट्रेर्डस रमेश चन्द्र राठौर द्वारा 1111 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट फेयर प्ले अवाड रॉक स्टार टीम को 5555 रुपए का टीवीएस शोरुम के आनर दिव्य चौपडा चिनु द्वारा दिया गया। टूर्नामेन्ट मे बेस्ट अम्पायर राजा सरतलिया, बेस्ट कॉमेन्टेटर गोतम राठौड बेस्ट स्कोरर नवनीत राठौड को दिया गया। इस टुर्नामेन्ट मे व्यापारी संध के अध्यक्ष नितिन राठौड़, सचिव सौरभ कोठारी, उपाध्यक्ष इदरीस आम्बावाला, सहसचिव तरुण तलेसरा, कोषाध्यक्ष, तरुण चौधरी,उपाध्यक्ष हेमंत बसेर, संगठन मंत्री आकाश कांकरीया,मीडिया प्रभारी अंकित चौहान का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.