व्यापारी संघ के रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, टीम वी 8 ने लहराया परचम
राज सरतलिया, पारा
सकल व्यापारी संघ पारा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता समापान सोमवार की मध्यरात्री को हुआ। चार दिनो तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे 18 टीम ने भाग लिया जिसमे फाइनल में वी-8 टीम ने अपना परचम लहराया। गत 25 दिसम्बर से व्यापारी संघ पारा द्वारा आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर दूधिया रोशनी मे देर रात्री तक प्रतिदिन खेला गया। जिसमे नगर की 18 टीम ने भाग लिया प्रति दिन 8 टीमम ने 6 ओवर के चार मैच खेले। जिसमे रॉबिन राउड मे सभी टीमो ने एक दूसरे को पछाड़कर अंतिम 8 मे प्रवेश लिया जहां से चार टीम सेमीफाइनल के लिए निकली। अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच 7 ओवर का खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच वी 8 व आरसीपी के बीच खेला गया। जो कि 8 ओवर का था। जिसमें टीम वी 8 ने आरसीपी टीम को 5 विकेट से पराजित किया। सेमी फाइनल मैच में पराजित टीम नामचले व रॉक स्टार के बीच मे तीसरे नम्बर के मैच हुआ जिसमे नामचले ने विजयी प्राप्त कर तीसरे के पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी पक्की की। प्रतियोगिता का समापन देर रात्री को हुआ। इस अवसर पर जमकर अतिशबाजी की गई। समापन मे विजेता टीम वी 8 को जिले के उद्योगपति ब्रजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया द्वारा 7777 रुपए का नकद प्रथम पुरस्कार दिया गया। गुरु कृपा स्टोन क्रेसर के मालिक निलेश कटारा द्वारा 2222 रुपए का पुररकार दिया गया। फेना डिर्टजेन्ट के डिसट्रीब्यूटर अमित नाहटा द्वारा 1111रुपए का पुरस्कार दिया गया। वही उपविजेता टीम आरसीपी को एचडीएफसी बैक शाखा झाबुआ के बैक मैनेजर व स्टाफ द्वारा 4444 का नकद पुरस्कार दिया गया। तृतीय पुरस्कार 2222 रुपएभंडारी ब्रदर्स के मालिक अतुल भण्डारी द्वारा नामचले टीम को दिया गया।
