राजगढ़ नाके पर खुला शहर का पहला मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ

आजकल दांत से जुड़ी समस्या आम हो चली है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर किसी को कभी न कभी इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अच्छी बात ये है कि राजगढ़ नाके पर शहर का पहला मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक खुल गया है, जहां बहुत कम खर्च में दांत की समस्या का इलाज किया जाएगा। यहां – रूट कैनाल विशेषज्ञ डॉ स्वाति नागर धाकड़ दंत रोगियों का उपचार करेंगी। उन्होंने बताया आदिवासी जिले में इस तरह के मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक की बेहद आवश्यकता थी। ताकि दांत के रोगियों को समुचित उपचार मिल सके। खास बात ये है कि दंत रोगियों को एक्स रे के लिए भी बाहर नहीं जाना होगा। क्लीनिक में ही तुरंत उनका एक्स रेे कर उसके मुताबिक उपचार दिया जाएगा। डॉ स्वाति नागर धाकड़ ने बताया हमारे क्लीनिक पर रूट केनाल भी अलग पद्धति से किया जाएगा, जिसमें दर्द कम होगा। चूंकि झाबुआ जिला बेहद पिछड़ा है, लिहाजा हमारे यहां नाम मात्र के शुल्क पर ही मरीज का इलाज किया जाएगा।
कौन है डाक्टर स्वाति
डॉ स्वाति ने इंदौर के मॉडर्न डेंटल कॉलेज से बी.डी.एस और एम.डी.एस (रुट कैनाल विशेषज्ञ) किया और कुछ समय इंदौर में ही प्रैक्टिस करने के बाद झाबुआ आ गई। अब वे झाबुआ में ही अपनी सेवाएं देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.