झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट ।
थादंला पुलिस ने ” गोवंशीय” पशुओं के मांस के अवैध परिवहन के आरोप मे ट्रक क्र GJ-20 -4588 को माल सहित बरामद कर लिया है ओर आरोपीयो को 5/9 गोवंशीय प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे गिरफ्तार कर लिया है चालक ” जाकिर खान , नानुभाई शेख एंव शाहरुख गफ्फार बडा घाचीवाडा ( दाहोद ) निवासी है पुलिस ने बताया कि चालक के पास गोवंशीय पशुओ के परिवहन संबधी कोई भी दस्तावेज नही मिला है । गौरतलब है कि यह ट्रक खवासा से होकर गुजरा था ओर यही से शंका ओर बदबू आने पर इसका पीछा कुछ हिंदू संगठनो के युवको द्वारा किया गया ओर थादंला पुलिस को सूचना देकर इसे पकडवाया गया । थाने पर कुछ देर तक हंगामा ओर नारेबाजी हुई उसके बाद मामला दर्ज किया गया ।