भव्य जनजागरण वाहन यात्रा निकाली गई, राममय हुआ माहौल

- Advertisement -

शिवा रावत@ उमराली
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधी संग्रह अभियान को लेकर प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता हो और हिन्दू समाज में जनजागरण हो इस हेतु से सोंडवा खंड में शुक्रवार के दिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधी संग्रह अभियान के द्वारा भव्य जनजागरण यात्रा निकाली गई! जनजागरण वाहन यात्रा का एकत्रीकरण कुलवट में किया गया जहां से जनजागरण वाहन यात्रा प्रारंभ हुई! जनजागरण वाहन यात्रा में सोंडवा खंड के 9 मंडलो 60 गावों से रामभक्तो ने इस जनजागरण वाहन यात्रा में शामिल हुए! पुरा माहौल राममय हो गया था! जनजागरण वाहन यात्रा में आगे आगे डीजे चल रहे थे जिसमें भगवान राम के एक से बढ़कर एक भजन बज रहे थे! उसके पिछे वाहन यात्रा चल रही थी! वाहन यात्रा में जय जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, रामलला के वास्ते ,खाली कर दो रास्ते, रामलला का ध्यान करो मंदिर का निर्माण करो जैसे जयघोष लगाते हुए रामभक्त चल रहे थे! सभी रामभक्त अपने अपने दो पहिया वाहनो पर भगवा ध्वज लगाकर आये थे! जनजागरण वाहन यात्रा का जगह जगह हिन्दू समाज द्वारा फुलो से भव्य स्वागत किया गया! वाहन यात्रा करीब 3 किमी. लम्बी थी! वाहन यात्रा कुलवट से प्रारंभ हुई जो बेहड़वा, वालपुर, खामट, सोंडवा, बयडि़या, ओझड़, उमराली, छोटी वेगलगांव, लोढनी, चनोटा होते हुए सिलोटा पहुची जहां पर सभा का आयोजन किया गया! भगवान रामलला के मंदिर टुटने के साथ ही हिन्दू समाज ने 1528 से ही संघर्ष प्रारंभ कर दिया था! रामजन्मभूमि के लिए 76 आंदोलन हुए जिसमें करीब 3 लाख 76 हजार रामभक्तो ने अपना बलिदान दिया! ये बात विश्व हिन्दू परिषद् के धार विभाग सहमंत्री व इस अभियान के खंड प्रभारी गोपाल डावर ने उपस्थित रामभक्तो से कही! उन्होंने आगे कहा कि 500 सालों तक हिन्दू समाज ने मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया और जन्मभूमि का न्यायालय में केस चल रहा था! 9 नवम्बर 2019 न्यायालय ने रामलला के पक्ष में फैसला दिया था! और 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राममंदिर की नीवं रखी! हम सभी ने रामजन्मभूमि के लिए आंदोलन में भाग तो नही ले सके लेकिन हमारा सौभाग्य है कि हम राममंदिर बनते देख रहे है और इस अभियान के माध्यम से हम मंदिर निर्माण में सहभागिता कर रहे है! अंत में सभी रामभक्तो ने संकल्प लिया कि हम तन मन धन से मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर निधी संग्रह करेंगे और इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू परिवार कि सहभागिता करेंगे!