थांदला सिविल हास्पीटल के साथ जुडे़गा अटलजी का नाम, बनेगा जिले का माॅडल हास्पीटल – सांसद गुमानसिंह डामोर

0

  रितेश गुप्ता @थांदला

– पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा व जनसंघ के पितृपूरष अटल बिहारी वाजपेई के 96 वीं जन्म जयंती पर स्थानीय सीविल हास्पीटल पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई प्रतिमा का लोकापर्ण किया । सिविल हास्पीटल परिसर में आयोजित प्रतिमा लोकापर्ण समारोह को सम्बोधीत करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि अटलजी का जीवन प्रेरणादायी है उन्होने विकट से विकट परिस्थीतीयों में देश का नेतृत्व किया व जिसका कारण है भाजपा आज 300 से अधिक सांसदों के साथ स्पष्ट एवं ताकतवर बहुमत के साथ पूरे देश मे नेतृत्व कर रही है। अंतिम पंक्ती में खड़े व्यक्ति का विकास करना एवं आत्मनिर्भर भारत की शुरुवात भी अटलजी की ही देन है। थांदला का सिविल हास्पीटल का नाम अटल सिविल हास्पीटल किया जावेगा व साथ ही इस हास्पीटल को जिले का माॅडल हास्पीटल बनाया जावेगा व समस्त स्वास्थ्य सेवाए यही उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किये जावेगे। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं परिषद ने जिन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर समस्त भाजपाईयों एवं थांदला नगर वासियों को प्रतिमा देकर जो अमुल्य उपहार दिया है उसके लिये पूरे क्षेत्र की ओर से धन्यवाद ज्ञापीत किया।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ,पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा पिछड़ मोर्चा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा, गणराज आचार्य, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने भी सम्बोधीत करते हुए अटल जी के जीवन सिद्धांतों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभांरभ गित के साथ कैलाश आचार्य ने किया। सम्बोधन उपरान्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लोकापर्ण भारत माता की जयकार के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर व आभार पूर्व न.प.उपाध्यक्ष अशोक अरोरा ने माना । अवसर पर पार्षद पिटर बबेरिया, रोहीत बैरागी, गजेन्द्र चैहान, लील भाबर, मोहन गवली ,संजय भाबर, पारस तलेरा, महेश नागर ,अमित शाह, अजय डामोर, राकेश सोनी,शांतीलाल सोलंकी उपस्थीत रहे।ं
फल एवं बिस्कीट का वितरण
कार्यक्रम के उपारान्त सिविल हास्पीटल में मरिजों को फल एवं बिस्कीट का वितरण किया गया। साथ ही सांसद गुमान सिंह डामोर ने सिविल हास्पीटल का निरिक्षण किया। जहां जिला जनपद सदस्य राजेश वसुनिया,नरसिंह भाबर,कमलेश भाबर ,सुनील पणदा,सुजित भाबर सहीत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थीत रहे।
आवश्यक सामंग्री की मांग की।
फल वितरण एवं निरक्षण हेतु पंहुचे सांसद गुमान सिंह डामोर को बी.एम.ओं अनिल राठौर एवं डा.मनिष दुबे ने अस्पताल हेतु पलंग ,बिस्तर, नलकुप खनन एवं जनरेटर जैसी आवश्यक सामंग्री की मांग की गई। साथ ही खराब एवं टेक्नीशियन के अभाव मे रखी सोनोगा्रफी मशिन के सुधार एवं टेक्नीशियन की मांग रखी गई। जिस पर सांसद गुमान सिंह डामोर शिघ्र पूर्ती की जाने का आश्वासन दिया।
भाजपा में शामील हुए सेवानिवृत गा्रमीण जिला यांत्रिकी अधिकारी
खरगोन जिले से सेवा निवृत हुए गा्रमीण जिला यांत्रिकी अधीकारी विनय प्रकाश भगोरा जो कि थांदला तहसिल के ग्राम मानपूर के निवासी है अवसर पर भाजपा में शामील हुए जिनका सांसद गुमानसिंह डामोर,जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं उपस्थीत जनों नें पूष्पमाला पहना कर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.