वाहन दुर्घटना में दो घायल

0

आलीराजपुर लाइव के लिये रिजवान खान की रिपोर्ट।
15658262-Emergency-Medical-Services-Paramedic-running-to-a-man-lying-down-after-scooter-accident-Isolated-Stock-Photoजिले के कठ्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड़ भूरीआम्बा पर बाइक क्रमांक जीजे 15 एसी 1639 के चालक नारलिया पिता खिमजी नायक निवासी नानी बड़ोई ने मोटर साईकिल क्रमांक जीजे 06 बीसी 6782 के चालक वेस्ता पिता देवला बामनिया निवासी जुना कठ्ठीवाड़ा द्वारा अपने वाहनों को लापरवाहीपूर्वक चलाकर आपस में टक्कर मार दी, जिससे दोनों को चोटें आई व दोनों घायल हो गये। सूचना मिलने पर दोनों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.