ग्रामीणों को आयुष्मान योजना के लाभ एवं बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी हेतु खाटला बैठक कर दी जानकारी

0

अजय मोदी @ वालपुर
केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाने व उसके लाभ जनता को समझाने के उद्देश्य से भाजपा के सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपाल खरत ने ग्राम कर फलियों मे घर -घर जाकर खाटला बैठक कर लोगो को जागरुक किया। श्री खरत द्वारा बताया गया कि छेत्र के जन जन तक सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को पहुचा कर लाभ दिलवाने का काम किया जाएगा।

यह है आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने के लाभ

आयुष्मान योजना में लगभग हर तरीके की बीमारी के लिए मेडिकल और अस्पताल के खर्च का कवर है। इसमें 1354 पैकेज शामिल हैं। योजना के तहत कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना और स्टंट डालने जैसे इलाज भी हो सकते हैं। वहीं महिलाओं के लिए गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएँ, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें मानसिक बीमारी, डेंटल हेल्थकेयर और बुजुर्गों के लिए आपातकालीन चिकित्सा जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं। इसमें बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होने से पहले और उसके बाद के खर्चों के लिए भी कवर मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.