युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर शंकर बामनिया की हूई ताजपोशी, युवाओ ने टंटीया मामा चौराहे पर आतिशबाजी कर किया शंकर बामनिया का स्वागत

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव मे जहाँ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भुरीया के बेटे डॉ. विंक्रात भुरीया ने जीत दर्ज की तो वही दूसरी ओर अलीराजपुर जिला युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर कांतिलाल भुरीया के खास समर्थक ओर युवाओ कि पंसद रहे शंकर बामनिया की वापसी हुई हैं। शंकर बामनिया को इस चुनाव मे 74 वोट मिले वही वर्त्तमान युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष बापु पटेल को 8 वोट मिले।वही युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी अलिराजपुर मे बदलाव हूआ हैं, यहां पर वर्तमान यूवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुन मण्डलोई को 5 वोट ओर कमलेश भिंडे को 7 वोट मिले इस तरह युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर कमलेश भिंडे चूने गये। इनके जीत की घोषणा होते ही यूवाओ मे खुशी कि लहर दौड गयी ओर स्थानीय टंटया मामा चौराहे पर आतीश बाजी कर शंकर बामनिया का स्वागत किया। अपनी जीत पर शंकर बामनिया ने कहा के जिले मे युवाओं की टीम खडी कर युवाओं को पार्टी से जोडने का काम किया जायेगा। मैं सभी युवाओ का आभार मानता हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे वोट किया। ये मेरी नही यूवाओ की जीत युवाओं की जीत है।

जिले के दोनो विधायको व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल सहित कांग्रेस के नेताओं ने दी बधाई

वही युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर शंकर बामनिया के निर्वाचित होने पर जिले के सभी नेताओं ने बधाई दी जिले के दोनो विधायक अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल जोबट विधायक कलावती भुरीया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल
कांग्रेस के कार्य वाहक अध्यक्ष ओम सेठ राठोर पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राधेश्याम डी साहब प्रकाश जैन दादा भुवान सिहं बामनिया उदयगढ जनपद अध्यक्ष कमरु अजनार आजाद नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन डावर जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस नेता नारायन अरोडा ल ईक भाई झमराला भाई उसान भाई राहुल परिहार बापु पटेल आदी नेताओं ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.