विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख की मांग : आदिम जाति कल्याण विभाग की स्कूलें बंद नहीं करे, कमजोर वर्ग के छात्र पढ़ाई से रहेंगे वंचित

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने आज एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लिखा । इस पत्र में विधायक पटेल ने आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के संदर्भित पत्र क्रमांक द्वारा एक परिसर एक शाला के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके कारण आदिवासी विकासखंडों में पांच हजार स्कूलें बंद की जा रही है। प्रदेश में आदिवासी क्षेत्र के 89 विकासखंड में जहां आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में आदिवासी समाज के बच्चे अध्ययनरत हैं। आदिवासी समाज के लोग वन क्षेत्र में बहुतायत रहते हैं यह उनकी जीवकापार्जन का साधन मजदूरी व कृषि ेखेती है। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। आदिवासी क्षेत्र में स्कूलें बंद होने से बहुतायत में ऐसे कमजोर आदिवासी परिवार हं जो अपने बच्चों को अन्यत्र पढ़ाई के लिए भेजने में असमर्थ है, क्षेत्र की स्कूले बंद हो जाएगी तो कई आदिवासी बच्चें पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे। इसलिए आदिम जाति कल्याण विभाग की स्कूलें बंद नहीं करने की मांग विधायक मुकेश पटेल ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.