ट्रस्ट सरकार ने बनाया है, लेकिन मंदिर जनता बनाएगीः ओम शर्मा

0

नवनीत त्रिवेदी। झाबुआ
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या पर एक भव्य मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है, इस मन्दिर के निर्माण में देश के 11 करोड हिन्दु परिवारो की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। इसी ध्येय को लेकर नगर की शिवाजी बस्ती के प्रबुद्धजनो की एक वृहद बैठक स्थानीय दादाजी होटल के गार्डन में संपन्न हुई। इस अवसर पर भूमिका रखते हुए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के मध्य क्षैत्र सहसंयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि जिस राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिये शताब्दियों से हमारे पूर्वजो ने संघर्ष किया। उस मन्दिर निर्माण के लिये हमारी पिढी को सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

इस कार्य के निमित्त जनजागरण के लिये प्रभातफेरी, भजन संध्या व वाहन रैली जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की रुपरेखा तय की गई। श्रीमती किरण शर्मा ने नगर के विभिन्न स्थानो पर होने वाली भजन संध्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वाहन रैली के लिये श्री अथर्व शर्मा, हिमाशु सिसौदिया, कार्तिक दुबे, हनी मकवाना तथा शैलेन्द्र सिंगार को जवाबदारी दी गई।

संपूर्ण बस्ती को छोटे-छोटे मोहल्लो में विभाजित कर प्रत्येक मोहल्ले में जनजागरण के लिये तीन-तीन व्यक्तियों के समूह बनाये गये। इस कार्यक्रम में नगर के संघचालक सुभाष गिदवाणी, विश्व हिन्दु परिषद के कृष्णा शाह, प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शैलेष दुबे, भुतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, दीपेश सकलेचा, सज्ज्नसिंह सिसौदिया, शोभराज सिंह पंवार, मनोज अरोडा, राकेश परमार, जयदेव दवण्डे, राजु थापा, मातृशक्ति से श्रीमती साधना दुबे, श्रीमती हर्षा गिदवाणी, श्रीमती भावना चैहान, श्रीमती राजश्री परमार, श्रीमती बसंती बारिया, किर्ती देवल आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप बस्ती की भी बैठक संपन्न हुई जिसमें पंडित गणेश प्रसाद उपाध्याय व विवेक दुबे मुख्य रुप से उपस्थित रहे। साथ ही महावीर बस्ती की भी बैठक संपन्न हुई जिसमें
शशिकांत वरदीया तथा पपीश पानेरी ने उपस्थित रह कर जनजागरण की योजना बनाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.