भगवान श्री राम का मंदिर कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा: श्री चौहान

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live

पेटलावद। सबके राम है और सबमे राम है और भगवान श्री राम का मंदिर सभी के सहयोग से बनेगा। यह राष्ट्र मंदिर कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा।
यह बातें विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख आकाश चौहान ने कही। वे शुक्रवार को पेटलावद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में स्वयंसेवको के बीच बोल रहे थे। इसमे मंचासीन जिला संघचालक बाबूसिंह हाडा जिला प्रचार प्रमुख एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि संग्रह महाअभियान के खंड प्रभारी विकास जोशी, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख आकाश चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगवान श्री राम और जननायक टंट्या मामा की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित करने के साथ भगवान श्री राम और टंट्या मामा के जयघोष से की गई। कार्यक्रम में सभी ने जननायक टंट्या मामा की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से प्रत्येक देशवासियोें को जोड़ने की योजना बनाई है। लोगों को जोड़ने के साथ ही मंदिर निर्माण में उनसे अंशदान भी लेंगे। यह अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा जन जागरण अभियान होगा। इसलिए इसमे सभी सहयोग दे।
श्री चौहान ने कहा हमारा कार्य हिंदू समाज के जागरण का है। परम पवित्र पावन मर्यादित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह हिंदू जागरण का सबसे बड़ा उदाहरण है।
159 गांवों सहित नगर के 21 मोहल्लों में जाएंगे स्वयंसेवक-
श्री चौहान ने सभी धर्मविरो को पेटलावद खण्ड के पांच उपखण्ड के 13 मंडल के 159 गांवों तक पहुंचने की योजना बनवाई। पेटलावद नगर के 2 बस्ती के 21 मोहल्लों की भी योजना बनाई गई। कोई भी परिवार संपर्क से न छुटे हर हिन्दू परिवार से सहयोग राशि एकत्रित हो ऐसी शपथ दिलवाई। वहीं इस अभियान में 10 रुपए का कूपन प्रति व्यक्ति के लिए, 100 रुपये का कूपन प्रत्येक परिवार के लिए और 1000 की सहयोग राशि के लिए रसीदें बनाई गई है, जो सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किये जायेंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको के साथ विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, सेवाभारती, वनवासी कल्याण परिषद आदि संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.