किसानों को पटवारी परेशान करते हैं तो कलेक्टर पर होगी कार्यवाही – शिवराज सिंह चौहान

0

झाबुआ से दीपेश प्रजापति

जनपथ टुडे,4 दिसम्बर 2020, मध्यप्रदेश, भोपाल, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हितलाभ वितरित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि प्रत्येक पटवारी को अपने हल्के की ग्राम पंचायत में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार बैठना पड़ेगा। जहां ऐसा नहीं हुआ वहां सीधे कलेक्टर पर कार्यवाही करूंगा। यदि पटवारियों से परेशान किसी किसान की शिकायत मिली तो उस जिले के कलेक्टर पर कार्यवाही की जावेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक में अगर कर्जा लेना है तो संपत्ति बंधक बनाने में बहुत दिक्कत होती थी अब 31 बैंकों को ऑनलाइन बंधक सुविधा से जोड़ा जाएगा। आप अपनी जमीन को घर से ही गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे।

प्रदेश के सभी 52 जिलों में ऑनलाइन के माध्यम से नकल प्राप्त करने की सुविधा होगी। हमने तय किया है स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की जमीन का सर्वे करके उसका मालिकाना हक लोगों को देंगे। इस घोषणा के बाद पूरे प्रदेश के जिला प्रशासन में खलबली मची है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.