तहसीलदार ने सघन भ्रमण कर मास्क की उपयोगिता समझाई व पांच लोगों से वसूली पैनल्टी

0

विजय मालवी, खट्टाली


मंगलवार को तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने ग्राम बड़ी खट्टालि में सघन भ्रमण कर ग्रामीणों को मास्क लगाने की समझाईश दी। तहसीलदार के साथ पटवारी नितेश अलावा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जादोन, पंचायत सचिव अमरसिंह तोमर, चोकि प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ साथ थे। तहसीलदार ने पूरे कसबे में घूमकर ग्रामीणों को मास्क लगाने की जगह-जगह समझाईश देते रहे। आपने पाँच दुकानो पर मास्क नहीं लगाने पर 200-200 रुपए की रसीद बनाई साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की विभिन्न दुकानो का अवलोकन करे। तहसीलदार के पूरे क़स्बे में पूरे दल के साथ भ्रमण से बिना मास्क वाले भयभीत रहे तथा तत्काल मास्क ख़रीद कर लगाये। पटवारी नितेश अलावा ने भी सभी को समझाईश देते हुए 2 गज दूरी एवं मास्क है, ज़रूरी का नारा देते हुए सभी को मास्क वितरित किए।आपने कहाँ की शीघ्र ही ग्रामीणों की सहयोग से मास्क का वितरण करवाया जावेगा।तहसीलदार ने ग्रामीण बेंक एवं सहकारी संस्था सोसायटी को भी निर्देश दिए की कोई भी व्यक्ति बेंक में बिना मास्क के प्रवेश न करे आपने कहा की मैं शीघ्र ही बिना सूचना के भ्रमण करूँगा। यदि मास्क लगा हुआ नहीं मिला तो पहली बार 200 रुपए का चालान बनाऊँगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.